छोटे बच्चे सभी के घरों में होते हैं और भारत में तो बच्चो को भगवान् का रूप माना जाता है। पर क्या हो यदि घर का वही छोटा मेहमान घर में पड़ी किसी कुकर ,बाल्टी ,या किसी अन्य चीज़ो के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाये। कुछ ऐसा ही हुआ सूरत के पांडेसरा में रहने वाली मासूम परी के साथ। जहाँ Doctor भी एक बच्ची की जान बचाने के लिए असहाय निकले।