Neem के पेड़ से निकल रहा पानी


लालगंज/रायबरेली। क्षेत्र के एक गांव मे एक ऐसा चमत्कार जिसके विषय में आपने कभी कल्पना नही की होगी। जिसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। जी हां सही सुना आपने रायबरेली में लालगंज क्षेत्र के चांदा गांव में नवरात्रि के एक दिन पूर्व से Neem नीम के पेड़ से लगातार जलधारा निकल रही है। जिसे देखने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।


Neem के पेड़ की पूजा


ग्रामीणों ने इसे आस्था से जोड़कर नीम Neem के पेड़ की पूजा अर्चना शुरू कर दी है। इस अद्भुत दृश्य को देखकर हर कोई इस दिव्य पेड़ को नमन कर रहा है। यही नहीं पेड़ से निकलने वाले इस जल को ग्रामीण चंदामृत समझ कर सुबह- शाम प्रसाद के रूप में लेने लगे हैं। ग्रामीण इसे साक्षात् मां जगत जजनी का चमत्कार मान रहे हैं। इसकी चर्चा से कई दूर गांव के लोग भी देखने पहुंच रहे हैं वहीं ग्रामीणों की माने तो उनके दूर के रिस्तेदार भी अब फोन कर पूछने लगे हैं ।