Advani से आशीर्वाद लेने पहुंचे PM मोदी


नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार (24 मई) की सुबह लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेता दिल्ली स्थित उनके आवास पर बीजेपी की प्रचंड जीत की बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं।
सूत्रों के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद आज ही वह मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की एक फोटो कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय आडवाणी जी से आज मिला, बीजेपी को आज जो सफलता मिली है वह उन जैसे नेताओं की देन है, जिन्होंने दशकों की मेहनत के बाद पार्टी को बनाया है और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया है'।