क्योंकि... आज भी जिन्दा है ईमानदारी

एटा। कहते हैं कि बुराई के साथ साथ अच्छाई भी है। यदि ऐसा न होता तो पृथ्वी का संतुलन बिगड़ जाता। इसी क्रम में आती है ईमानदारी, हमेशा से ईमानदार और सज्जन व्यक्ति की नजीर दी जाती है। कुछ ऐसी ही ईमानदारी का नजारा देखने को मिला, जब एटा पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किसी पत्रकार की जेब से रूपये गिर पड़े।


जब इन रुपयों पर एटा की सोशल मीडिया सेल में तैनात अतुल राठौर की नजर पड़ी तो उन्होंने उन रुपयों को उठाकर प्रेसवार्ता में मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा कि जिस किसी भी पत्रकार भाई के रूपये गिर गए हैं वो प्रेसवार्ता के बाद मुझसे प्राप्त कर लें। इसके पूर्व भी स्वभाव से बेहद नम्र और सज्जन व्यक्तित्व के धनी अतुल राठौर को कई बार अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में 15 अगस्त को इनके कार्यो को लेकर एडीजी जोन आगरा अजय आनंद द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित भी किया गया है।


रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह