बॅालीवुड स्टार सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था व अब भाईजान ने अपने फैंस के लिए सरप्राइज की तैयारी कर ली है. सलमान अब हर तीन दिन में 'दबंग 3' के गाने रिलीज करेंगे.बता दें फिल्म में चुलबुल पांडे के युवा भूमिका को भी दिखाया जाएगा.
इसके लिए सलमान ने जिम में खूब मेहनत कर अपना वजन कम किया है. दबंग 3 में सलमान के अतिरिक्त सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi sinha), अरबाज खान (Arbaaz khan) व नवाब शाह जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे.फिल्म में सुपरस्टार किच्चा सुदीप बल्ली का भूमिका निभा रहे हैं वहीं महान स्टार विनोद खन्ना (Vinod khanna) के भाई प्रमोद खन्ना, सलमान की पिता के भूमिका में नजर आएंगे. 'दबंग 2' के 7 वर्ष सलमान खान फिल्म का तीसरा भाग लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा (Prabhu deva) ने किया है.