फोन Overheating की प्रॉब्लम से यदि आप भी है परेशान तो करे यह ट्राय


मेरे फोन में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम है बात करते वक्त तो ज्यादा ही गरम हो जाता है  चार्ज करते वक्त भी गरम होता है, इस प्रॉब्लम को कैसे समाप्त किया जा सकता है?


Answer: फोन के ओवरहीट होने के कई कारण हो सकते हैं जो कि सिर्फ बाहर के मौसम पर निर्भर नहीं करता बल्कि कई अंदरूनी कारणों से भी ऐसा होता है हम आपको बताते हैं कि फोन के ओवरहीटिंग से किस तरह से बचें-


बैकग्राउंड में रन करने वाले ऐप कम रखें– बैकग्राउंड में रन करने वाले ऐप की वजह से फोन की बैटरी ज्यादा ड्रेन होती है जिसकी वजह से फोन हीट होने लगता है


ओवरचार्जिंग से बचें- बैटरी 100 फीसदी चार्ज होने के बाद भी अगर आप उसे चार्जिंग पर लगा के रखते हैं तो फोन में ओवरहीटिंग की समस्या प्रारम्भ हो जाती है इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि बैटरी फुल चार्ज होने पर चार्जिंग बंद कर दें


फोन का ब्राइटनेस को कम करके रखें– ज्यादा ब्राइटनेस की वजह से आपके फोन की बैटरी को ज्यादा कार्य करना पड़ता है इसलिए भी फोन में ओवरहीटिंग की समस्या प्रारम्भ हो जाती है


ऐप्स को अपडेटेड रखें- ये बात अजीब लग सकती है लेकिन ऐप्स अपडेट करने से कई तरह के बग को फिक्स करने में मदद मिलती है जिससे फोन की क्षमता बढ़ जाती है जिससे बैटरी ज़्यादा ख़र्च होती है


कवर को हटा दें- अगर फोन बहुत ज्यादा गरम हो गया है तो थोड़ी देर के लिए फोन के कवर को हटा दें इससे फोन जल्दी ठंडा हो जाएगा इन सबके बावजूद अगर फोन गरम होना  बंद नहीं होता तो बेहतर है कि किसी नज़दीकी सर्विस सेंटर पर दिखा लें