शिव राष्ट्र सेना मंडल की बैठक संपन्न


गोरखपुर/चौरी चौरा। शिव राष्ट्र सेना जनसंपर्क कार्यालय तरकुलहा मोड़ पर चौरी चौरा मंडल की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान ही नवनियुुक्त पदाधिकारियों को उनके दायित्व भी सौंपे गए।


बैठक में मौजूद शिव राष्ट्र सेना के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने कहा की जिस तरह से हिन्दू को निशाना बना कर हिन्दुओ को डराया जा रहा है, उन लोगों को ये बताना चाहूंगा कि हम जिस तरह से कमलेश तिवारी की हत्या कर हिन्दू समाज को दबाने की कोशिश हुई है। ये मत समझना कि हिन्दू समाज डरेगा अब तो हर घर से कमेलश तिवारी, छात्रपति शिवजी महाराज बन कर निकलेगा और हर उस विरोधी को ध्वस्त करेगा जो हिंदुत्व के खिलाफ और धर्म के खिलाफ बोलेगा उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। हम हाथ जोड़ना सिखाते हैं तो हाथ छोड़ना भी सिखाएंगे। हमारी सरकार से मांग है कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। 


बैठक के दौरान ही राहुल जायसवाल को गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा उपाध्यक्ष, बादल साहनी को चौरी चौरा विधानसभा महामंत्री, राकेेेश निषाद को चौरी चौरा मंडल महासचिव, राहुल गुप्ता को चौरी चौरा विधानसभा मंत्री, रामप्रवेश भारद्वाज को चौरी चोरा मंडल उपाध्यक्ष, उमेश कुमार को चौरी चौरा विधानसभा मंत्री बनाया गया। कार्यक्रम में जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, जिला महामंत्री राज जयसवाल, अनिल पासवान, अरुण राय, सुदामा कनौजिया, छोटू, अष्टभुजा चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल