2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया फिल्म "Pati Patni Aur Woh" का ये गाना...

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो का गाना 'अंखियों से गोली मारे' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है। इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है, वहीं फिल्म के तुलसी कुमार और मीका सिंह ने इसे रीक्रिएट किया है। इस गाने में रवीना टंडन और गोविंदा के सिग्नेचर स्टेप्स को भी रखा गया है। यह एक पार्टी सॉन्ग है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपनी दोनों हीरोइनों के साथ अलग-अलग जगहों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। 



6 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म-
बता दें, हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म का ट्रेलर इतना ठहाकेदार है कि अब तक यह लोगों को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि जहां कार्तिक आर्यन पहली बार मूंछ के साथ धमाका करने वाले हैं। वहीं भूमि पेडनेकर एक बार फिर एक अलग अंदाज में लोगों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। वहीं अनन्या पांडे हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। यह फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, रेनू चोपड़ा और जूनो चोपड़ा ने किया है।


https://youtu.be/3GLoGHbhKHg


यह फिल्म साल 1978 में आईबीआर चोपड़ा की 'पति पत्नी और वो' का रूपांतरण है। 70 के दशक की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे जबकि उनकी पत्नी के किरदार में विद्या सिन्हा और सेक्रेटरी के रोल में रंजीता कौर थी। गौरतलब है कि बीआर चोपड़ा की 'पति पत्नी और वो' एक एक्स्ट्रा-मैरिटीयल अफेयर को कॉमिक अंदाज में पेश करने की कोशिश थी। फिल्म में संजीव कुमार और उनकी पत्नी शारदा (विद्या सिन्हा) शादीशुदा प्रेमी जोड़े के रूप में दिखे थे। हालांकि नौकरी में प्रमोशन और तरक्की के साथ ही काम में सहायता के लिए मिली सेक्रेटरी निर्मला (रंजीता कौर) से वो इश्क लड़ाने लगते हैं।