आईपीएल ने टीम मुंबई इंडियंस के 7 क्रिकेटर्स को किया बाहर...

आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले 7 क्रिकेटर्स को बाहर कर दिया। इनमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। मुंबई ने युवराज के अलावा एविन लुईस, एडम मिल्‍ने, जेसन बेहरनडॉर्फ, बरिंद सरान, बेन कटिंग और पंकज जायसवाल को टीम से निकाल दिया है।


 


युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल नीलामी में एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्‍मीदों के अनुसार नहीं रहा था। बाद में उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान भी कर दिया था। इन्‍हें बाहर करने से मुंबई के पास अब 13.05 करोड़ रुपये का पर्स है। उसके पास कुल 7 खिलाड़ियों की जगह बची है। 


साथ ही दो विदेशी क्रिकेटर्स को लेने की जगह भी बची है।15 नवंबर आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बाहर करने या न करने की डेडलाइन है। ऐसे में आईपीएल की लगभग सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को बाहर किया है। 3 बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 5 क्रिकेटरों को बाहर किया है।