लखनऊ। जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय में आकाश कुमार ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता के समक्ष सदस्यता ग्रहण की। प्रो.केके त्रिपाठी ने आकाश कुमार के साथ आये सभी साथियों को माला पहनाकर जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण करायी। प्रो.केके त्रिपाठी ने बताया की आकाश कुमार पश्चिमी विधान सभा के सक्रिय समाज सेवी हैं। आकाश कुमार ने पारा क्षेत्र में गरीबों को आवास में बढ़-चढ़ कर कार्य किया है। प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के निर्देश पर आकाश कुमार को लखनऊ जनपद का संयोजक मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने आकाश कुमार को निर्देश दिया है कि 15 दिन में जिला कार्यकारिणी गठित करके प्रदेश कार्यालय को अवगत करायेंगे। आकाश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि देश में मात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता है जिन पर कोई दाग नहीं है। बिहार में शराब बन्दी पर रोक लगाकर यह साबित कर दिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के असली अनुयाई है।
आकाश कुमार के साथ जुबेर खान, इमरान, संदीप त्यागी, अंकित, लालता, अरमान खा, वसी, आशीष, सज्जन अली, विक्की उपध्य्याय, इलियास खान, उस्मान खान, अलीम खान, कल्लू यादव, संजय सिंह, शिव लाल, परवेज गौतम, सुभम राजपूत, मो. हयात, अमरेश सिंह, पिन्टू, सलमान, सुभम पंडित, विशाल, रहमत अली, रोहन, रोहित यादव, अंकित दिक्षित आदि ने जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता करते समय डॉ.जितेन्द्र सिंह, मनीष नन्दन, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जितेन्द्र राय, हरिशंकर पटेल, पवन गुप्ता आदि मौजूद रहें।