जौनपुर। हंसी-हंसी में लगी एक शर्त मौत की वजह बन सकती है, यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ऐसी ही एक खबर यूपी के जौनपुर से आ रही है. यहां एक व्यक्ति की मात्र दो हजार रुपये के शर्त के चक्कर में मौत हो गई. दरअसल, उस व्यक्ति ने 50 अंडे खाने के एवज में दो हजार रुपये की शर्त लगाई थी. लेकिन 42 वां अंडा खाने के बाद उसकी मौत हो गई.
जौनपुर के बीबीगंज बाजार के अर्गुपुर कलां धौरहरा गांव निवासी सुभाष यादव ट्रैक्टर और बोलेरो चलवाते थे. वह बीबीगंज बाजार में अपने एक साथी के साथ अंडा खाने गए थे. इस दौरान अंडे की दुकान पर एक चर्चा छिड़ी और शर्त लगी कि कौन कितने अंडे खा सकता है.
शर्त लगी कि 50 अंडा और एक बोतल शराब पी ली गई तो पूरा करने वाले को 2 हजार रुपया मिलेगा. इसके बाद सुभाष यादव ने यह शर्त स्वीकार कर ली. सुभाष ने 50 अंडे खाने शुरू कर दिए. वह एक के बाद एक अंडे खाने लगे और लोग उन्हें देखकर तालियां बजाते रहे. इस दौरान वह देखते-देखते 40 अंडे खा गए.
41 अंडे खाने के बाद जैसे ही सुभाष ने 42वां अंडा खाया, उन्हें चक्कर आ गया और वह गिरकर बेहोश हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने सुभाष को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसके बाद उन्हें नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया.
वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू तो किया लेकिन देर रात इलाज के दौरान सुभाष को बचाया नहीं जा सकता और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. सुभाष ने नौ महीने पहले ही दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी से चार बेटियां थीं. लेकिन बेटे की चाहत में उन्होंने दूसरा विवाह किया था. उनकी दूसरी पत्नी गर्भवती भी हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.