चौरी चौरा पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अपराधी को किया गिरफ्तार

गोरखपुर। जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे मिथुन पासवान पुत्र रामजनक पासवान निवासी रउतैनिया सरदारनगर चौरी को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार मिथुन पासवान पुलिस के ऊपर हमला व पुलिस की पिस्टल लूट जैसे कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जनपद के विभिन्न थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं गिरफ्तारी के समय पुलिस पर हमला करने की कोशिश किया लेकिन पहले से चौरी चौरा पुलिस अपनी टीमों के साथ मुस्तैद थी।


गिरफ्तारी के दौरान मिथुन पासवान की मां लक्ष्मीना देवी को भी गिरफ्तार किया गया, क्योंकि लक्ष्मीना देवी मिथुन पासवान को गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भागने की कोशिश किया था जिसमें मां लक्ष्मीना ने भरपूर सहयोग की थी मिथुन पासवान की गिरफ्तारी से चौरी चौरा  पुलिस ही नही गोरखपुर जनपद की पुलिस राहत की सांस ली।


इसके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर दो लोडेड मैगजीन कारतूस 32 बोर एक अदद काली पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद किया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल