CCTV की मदद से पकड़ा गया मोबाइल चोर


गोरखपुर। चौरी चौरा थाना प्रभारी राजू ने क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात को अंजाम देने और वाले चोरों पर शिकंजा कसने के लिए टीम का गठन किया है। टीम ने सीसीटीवी की मदद से इलाके में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़कर घटना का खुलासा किया।


जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा क्षेत्र के मनीष मोबाइल सेंटर पर मोबाइल चोरी करते हुए एक 18 वर्षीय शख्स की फुटेज़ सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदार के मालिक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया गया कि जो चोर है उसने पीठ पर बैग और टोपी पहन रखी थी। 


मोबाइल चोर की तलाश में जुटी टीम में शामिल भोपा चौकी प्रभारी आलोक कुमार रॉय, उपनिरीक्षक अजय वर्मा, हेडकांस्टेबल अनिल चौरशिया, धर्मेंद्र सिंह, अमित वर्मा ने सीसीटीवी कैमरे में कैद शातिर चोर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। 


थाना प्रभारी ने बताया कि गिरतार बिपिन शातिर चोर है जिसने पूर्व में भोपा चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में डाक्टर के चेम्बर से कुछ दिन पहले नगदी और एक मोबाइल फोन चोरी कर उसे 10 हजार में किसी राहगीर से बेच दिया था।


जांच टीम ने बताया कि चोर ने कुबूल किया कि ये इस तरह की कई चोरिया कर चुका है। गिरफ्तार चोर की पहचान बिपिन यादव निवासी खैराबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बिपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।


रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल