गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पिपराइच में नई चीनी मिल का लोकार्पण और पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस चीनी मिल की स्थापना कई साल से बंद पड़ी राज्य चीनी निगम की पिपराइच इकाई के स्थान पर की गई है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि सीएम योगी मिल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि नई चीनी मिल की गन्ना पेराई क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रतिदिन है।
इसे 75 हजार क्विंटल प्रतिदिन तक विस्तारित किया जा सकता है। चीनी मिल में 27 मेगावट का विद्युत उत्पादन संयत्र भी लगाया गया है। मौजूदा पेराई सत्र 2019-20 में इस मिल को पूरी क्षमता से चलाया जाएगा। इससे मिल क्षेत्र के लगभग 30 हजार किसानों को गन्ना आपूर्ति करने में सुविधा होगी।
मिल में 60 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई और 6.25 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन का अनुमान है। पिपराइच चीनी मिल की स्थापना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी ने बताया की इस चीनी मिल के सभी ट्रायल पूरे कर लिए गए हैं और शुरू से पूरी क्षमता से चलाया जाएगा।
इस अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सदर सांसद रवि किशन, पिपराईच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, एडीजी रेंज जयनरायन सिंह, मण्डलायुक्त जयंत नालिर्कर, डीएम गोरखपुर विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीडीओ अनुज कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार, पुलिस अधीक्षक नार्थ अरविंद कुमार पांडेय, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा, सीओ एलआइयू टीम व पिपराईच चैयरमैन जितेन्द्र जयसवाल, आनंद शाही, वीरेन्द्र पाठक संघर्ष मणि शत्रुधन सिह, प्रधान संजय पटेल, रमजान अली सहित जीएम चीनी मिल जितेन्द्र व आला अधिकारी और पिपराईच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह अपने पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल