डीएम व केन्द्रीय टीम ने एम्स का किया निरीक्षण
रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व दिल्ली से आये वरिष्ठ अधिकारी मुकल सिंघल के नेत्वृत में केन्द्रीय टीम ने मुंशीगंज स्थित एम्स का किया निरीक्षण किया तथा बैठक कर जमीन अतिरिक्त फीडर की मांग आदि सहित कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया।एम्स के छात्र, चिकित्सकों व मरीजों की समस्याओं को विचार कर उसके निदान पर चर्चा की गई।

 

डीएम व केन्द्रीय टीम ने कहा कि एम्स के विकास व निर्माण एवं मरीजों के बेहतर इलाज व सुख सुविधाओं के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या या धन की मांग हो तो उसका तत्काल पत्र सम्बन्धित व उच्च अधिकारी को दिया जाये।

 

इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व केन्द्रीय टीम ने एम्स का निरीक्षण किया तथा उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। इस मौके पर डीडी एम्स व अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व एम्स अधिकारी सहित उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र