डेंगू पीड़ित मरीजों का हाल जानने गोरखपुर सदर अस्पताल पहुंचे MP रवि किशन

गोरखपुर। सांसद रवि किशन आज गोरखपुर सदर हॉस्पिटल में डेंगू से पीड़ित मरीजों से उनका कुशल मंगल  जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।


सदर सांसद ने इस बात की खुशी जाहिर की कि डेंगू मरीजों का उपचार सदर हॉस्पिटल में अच्छे तरीके से किया जा रहा है। सांसद रवि किशन ने बताया कि डेंगू से पीड़ित लगभग 50 मरीज सदर हॉस्पिटल में भर्ती हुए, जिनमें लगभग सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।


सदर सांसद ने जनता से अपील की कि अपने आसपास सफाई रखें कहीं भी गंदगी और पानी को इकट्ठा ना होने दें और जितने भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के बचाव के लिए दिए गए हैं उसका पालन करें ताकि डेंगू का खतरा कम से कम हो लोग स्वस्थ रहें।  


इस दौरान सीएमओ एस. के. तिवारी, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, प्रवीन शास्त्री, मनोज गुप्ता, पीआरओ सांसद पवन दुबे सहित सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल