एक्सप्रेसवे हादसा : बस और ट्रक की टक्कर में 2 दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल


फिरोजाबाद। जिले के मटसेना थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक वॉल्वो बस आगे चल रहे एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बस में सवार सभी लोगों की चीख निकल पड़ी। सभी लोग विधूना से गुड़गांव जा रहे थे। हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमे एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


हादसे की सूचना पर एक्सप्रेस वे पर तैनात यूपीडा एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद लायी, जंहा इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर अस्पताल में भर्ती कर लिया। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


यात्रियों से भरी बस जैसे ही मटसेना थाना क्षेत्र के 42 किलोमीटर माइल स्टोन पर पहुंची तभी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में चल रहा है।