Gorakhpur : चौरी चौरा थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

गोरखपुर/चौरी चौरा। अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर मंगलवार को चौरी चौरा थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मुद्दे पर आने वाले निर्णय को देखते हुए प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थानों पर बैठक की जा रही है।


इसी क्रम में मंगलवार को चौरी चौरा थाना परिसर में एक बैठक चौरी चौरा थानाध्यक्ष राजू सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। थानाध्यक्ष राजू सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।



उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले व शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किए जाने की चेतावनी भी दी। यहां आये लोगो ने एकमत होकर हाथ उठाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करने की बात कही। लगभग एक घण्टे चले इस बैठक में सभी ने एक दूसरे का सहयोग करने की बात भी दोहराई।


बैठक के दौरान मुन्डेरा बाजार के चौकी प्रभारी आलोक राय, विहिप नेता अमीत वर्मा, जय प्रकाश जायसवाल उर्फ जेपी गोल्डी, भोपा बाजार के ग्राम प्रधान प्रकाश चन्द जायसवाल उर्फ पप्पु, सभासद योगेन्द्रं जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, रामबचन प्रजापति आदि बड़ी सख्या में लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल