एक मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से हैदराबाद पुलिस ने 6 लाख के 67 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. हॉक आई, मोबाइल एप्लिकेशन जनवरी 2015 में सिटीजन फ्रेंडली और उत्तरदायी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया था. हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि 8,96,000 से अधिक लोग इस एप का उपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा "हॉक आई एप्लिकेशन पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन के नुकसान की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है. शिकायतों के आधार पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में आईटी कोर टीम अपने आईएमईआई नंबर का उपयोग करके खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करती है."
पुलिस आयुक्त ने कहा "इस प्रयास के एक हिस्से के रूप में हमारी टीम ने 67 मोबाइल फोन हासिल किये, जिनकी कीमत 6,00,000 रुपये थी. पुलिस ने लोगों को हॉक आई मामले में मोबाइल फोन के IMEI नंबरों को क्रॉस-चेक करने की सलाह दी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि डिवाइस चोरी न हो.