मशूहर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के पिता का 18 नवंबर को निधन हो गया था। मनीष के पिता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। मनीष के पिता के निधन के बाद लगातार उनके घर पर फिल्मी हस्तियां उन्हें सांत्वना देने पहुंच रही हैं। मनीष की करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल भी बेटी नीसा संग उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं। बेटी के साथ काजोल की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होते ही नीसा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। नीसा को उनके स्किन टोन के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा- 'नीसा का ट्रीटमेंट शुरू हो गया है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करवा ले कोई भी, बस पैसा चाहिए।' तीसरे यूजर ने लिखा- 'इसका पहले रंग गहरा था अब गोरा कैसे हो गया?' चौथे यूजर ने लिखा- 'मीडिया खुश होगी क्योंकि नीसा अब रंग फेयर एंड लवली हो रही है।' पांचवें यूजर ने लिखा- 'वो लोग चाहते हैं कि नीसा की सर्जरी और व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट के बारे में किसी को पता ना चले।'