इंटरनेशनल क्रिकेट से इसी वर्ष संन्यास लेने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लिए बुरी समाचार का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले आईपीएल 2020 (IPL) की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है, तो अब उनका बल्ला भी नहीं चल रहा है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मराठा का दूसरा विकेट गिरने पर युवी क्रीज पर आए व उन्होंने आते ही रसेल (Andre Russell) की गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद नुवान प्रदीप की चार गेंदों पर दो रन जोड़े व ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस ग्रीन को कैच थमा दिया। मराठा ने निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए।
जवाब में उतरी नॉर्दर्न को भी पहला झटका 12 रन पर ही लग गया था, लेकिन इसके बाद रसेल व जॉर्ज मुन्से ने अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। जहां मुन्से ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, वहीं रसेल ने 24 गेंदों पर पांच चौके व छह छक्को के दम पर नाबाद 58 रन बनाए। इसके अतिरिक्त रसेल ने 12 रन देकर दो विकेट भी लिए थे।