नाबाद पारी खेलने के बाद फील्डिंग कर रहे इस क्रिकेटर की अकस्मित मैदान में हुई मौत

साउथपोर्ट में एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के क्वींस क्रिकेट क्लब के चहेते खिलाड़ी विकास मल्होत्रो की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 71 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद जब विकास फील्डिंग कर रहे थे तो उनके दिल में दर्द होने लगा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विकास को दिल का दौरा पड़ा था।



दिल्ली के रहने वाले विकास शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। विकास के बारे में बात करते हुए क्वींस क्रिकेट क्लब अध्यक्ष ग्रेग चैंपलिन ने कहा कि विकास दिल से ऑस्ट्रेलियन थे। वह हमेशा ही भारतीय परंपरा को फॉलो करते थे और हमेशा ही अच्छा काम किया। विकास के बारे में उनके एक जानकार ने भी ट्वीट कर शौक व्यक्त करते हुए पुरानी यादों को साझा किया और कहा कि दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे।


उन्होंने कहा कि वि‌कास को जानने वालों को पता है कि वह दिल्ली में क्रिकेट के साथ बढ़े हुए। उनका 43वां जन्मदिन भी नजदीक था। वह अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं, वो भी क्रिकेट खेलते वक्त।