निक-प्रियंका इस तरह सेलिब्रेट करेंगे अपने विवाह की First Wedding Anniversary

निक जोनास  प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर 2019 को अपनी पहली विवाह की पहली वर्षगांठ मनाएंगे  इसे खास बनाने के लिए निक जोनास ने अपने चल रहे म्यूजिक टूर से समय निकालने का निर्णय किया है. अपनी प्लानिंग के बारे में ज्यादा खुलासा न करते हुए, वह इसपर चुप्पी साधे रखना चाहते है  प्रियंका चोपड़ा को सरप्राइज करना चाहते हैंl कुछ हफ़्ते पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपना जन्मदिन मनायाl


तब प्रियंका ने इसे बड़े पैमाने पर मनाने का इशारा दिया था. प्रियंका चोपड़ा  निक जोनास की 2 दिसंबर, 2019 को विवाह की पहलीसालगिरह होगी. दोनों ने पिछले वर्ष राजस्थान में उम्मेद भवन में एक भव्य विवाह की थी. प्रियंका चोपड़ा  निक जोनास की विवाह का प्रोग्राम तीन दिन चला थाl



प्री-वेडिंग, हिंदू विवाह से लेकर क्रिश्चियन वेडिंग तक, उनकी विवाह की रस्मों की सभी चीजों ने सुर्खियां बटोरीं. अब पीपल में छपी ख़बरों के अनुसार निक जोनास अपने म्यूजिक टूर से कुछ दिन का समय निकालकर अपनी पत्नी के साथ रहने के बारे में मन बना रहे है  वह इसके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताना चाहते हैं, इसलिए यह प्रियंका के लिए आश्चर्य की बात है.


इटी औनलाइन डॉट कॉम के साथ अपनी वार्ता में उन्होंने कहा, 'हम दौरे से कुछ दिनों के लिए समय निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'ठीक है, मैं यह नहीं बोलना चाहता कि हम क्या कर रहे हैं क्योंकि मैं प्रियंका को सरप्राइज देना चाहता हूं  अगर ऐसा है, तो मैं नहीं चाहूंगा कि यह सरप्राइज बेकार हो.' प्रियंका चोपड़ा हाल ही में फिल्म द स्काई इज़ पिंक में नजर आई थी  इस वर्ष भी प्रियंका अपने नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज की शूटिंग में व्यस्त हैl इसका टाइटल 'द व्हाइट टाइगर' हैl इसमें राजकुमार राव अहम किरदार में है. इसकी शूटिंग दिल्ली में हो रही हैंl