गोरखपुर। चौरी चौरा तहसील परिसर में आज प्रतिदिन की भांति ही योग अभ्यास किया गया। जिसके प्रशिक्षक व योग निर्णायक मुहम्मद सज्जाक के द्वारा जून माह से निरन्तर अभ्यास कराया जा रहा है। यह योग अभ्यास का आरम्भ माननीय तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी एवम् पूर्व उपजिलाधिकारी वर्मा के सलाह से चौरी चौरा तहसील प्रांगण में निरोग योग केंद्र के संस्थापक सज्जाक के द्वारा कराया जाता है।
जिसमें विशेष सहयोग राजकुमार गुप्ता (भाजपा), हरि प्रसाद (भूतपूर्व प्रधान), कामेश्वर जायसवाल, शंभू शरण जायसवाल, कैलाश जायसवाल, गौरी शंकर गुप्ता, संजय यादव, आनंद कुमार (मुख्य योग साधक), संदीप जायसवाल, रामकरण व राजन वर्मा इत्यादि द्वारा किया गया है।
उपस्थित योग साधकों ने बताया की जबसे योग कर रहे हैं हमें विभिन्न रोगों से मुक्ति मिली है और हमे स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग करना अत्यंत आवश्यक है। यदि आज कि भागम भाग भारी जिंदगी व तनावपूर्ण जीवन में अच्छा स्वस्थ चाहते है तो अपने लिए प्रातःकाल एक घंटे अवश्य योग करें।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल