सपना चौधरी को ‘लगा तन्हाइयों से डर’ यूट्यूब पर जमकर हुआ वायरल

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना चौधरी के देसी ठुमके सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों यूट्यूब पर सपना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे हरियाणवी गाने 'लागे डर तन्हाईयां से' पर शानदार डांस कर रही हैं। यहां सपना पटियाला सूट में कमर मटका रही हैं। लोगों की जबरदस्त भीड़ साफ देखा जा सकता है कि ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनके इस वीडियो को अब तक दो लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।


सपना चौधरी का डांस सबसे ज्यादा हिट होता है उनका कोई भी वीडियो जैसे ही आता है तो उसे सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों में छाने में जरा भी वक्त नहीं लगता है। उनके फैंस उनकी हर अदा पर मर मिटने को बेताब रहते हैं। इसके अलावा सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।