Xiaomi ने लॉन्च किया फोन चार्ज करने वाला Warm cup

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जो अभी तक कई तरह के किफायती गैजेट्स पेश कर चुकी है, अब Warm cup लॉन्च किया है. GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक ये अत्याधुनिक चाय का कप भारतीय करेंसी में 2000 रुपए में उपलब्ध होगा. हालांकि अभी ये कप चीन में ही आया है, भारतीय बाजार में आने की इसकी कोई जानकारी नहीं है.



Warm Cup के प्राइमरी फीचर के बारे में बात करें तो ये किसी भी पेय पदार्थ को 55 डिग्री सेल्सियस तक कॉन्स्टेंट तापमान पर गर्म रखेगा. वायरलेस चार्जिंग की मदद से ये तापमान बनाए रखेगा. चाय या कॉफी को गरम करने के लिए सिर्फ वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर कप को रखना पड़ेगा.


Warm cup का एक और फीचर कमाल का है. इसकी मदद से आप अपना फोन चार्ज कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होना चाहिए. वायरलेस हीटिंग पैड 10 वॉट की रेटिंग के साथ ये कप चाइनीज बाजार में उपलब्ध होगा.