3 माह पहले हुये चोरी का आज तक कोई कार्यवाही नहीं: पीड़ित परिवार

प्रतापगढ़। अंतु विगत 2 नवम्बर की रात को राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी, ग्राम भवानीपुर मिस्रोली अंतु के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर उनके घर में रखा लाखों रुपये के जेवरात चोरी करके फरहर हो गए थे। पीड़ित परिवार द्वारा सूचना देने तथा काफी प्रयासो के बाद 4 नवम्बर को थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।



पीड़ित पक्ष द्वारा सन्देह के आधार पर गांव के कुछ लोगों के नाम भी दिए गए थे। घटना के 3 माह बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस दौरान पीड़ित पक्ष द्वारा 1076 पर सूचना दी गई, परन्तु उसका परिणाम भी शून्य रहा।


19 नवबंर को एडिशनल एसपी से मुलाकात की। 22 नवंबर औऱ 7 नवंबर को एसपी प्रतापगढ़ से मुलाकात कर अपनी बात रखी। एसपी ने सीओ सिटी को इस घटना को देखने और सीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया, परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, पीड़ित पक्ष निरास है।