ऊंचाहार। बकाया बिजली बिलो के उपभोक्ताओ को उनके बिलो ने निस्तारण के लिए बिजली विभाग ने सहूलियतें दी है। बिलो में गड़बड़ी व वसूली के लिए गाँव गाँव कैंप लगाया जाएगा। बकाया बिजली बिलो की वसूली के लिए बिजली विभाग काफी सक्रिय है। इसके लिए उपभोक्ताओ को कई सहूलियतें भी दी जा रही है।
बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओ को अब उपखंड अधिकारी के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के गांवो मे अलग अलग तिथियो मे कैंप लगाया जाएगा। यह कैंप 30 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंप में बकाया बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओ को सरचार्ज की छूट भी दी गयी है।
यही नहीं जिन बिलो मे गड़बड़ी है , वह उपभोक्ता कैंप मे अपने बिल भी दुरुस्त करा सकते है। बकायेदार अपने बिलो के भुगतान को किस्त मे भी जमा कर सकेंगे। अधिशासी अभियंता धर्मराज सिंह ने बताया कि यह छूट केवल घरेलू बिजली कनेक्शन धारको को मिलेगी। विभिन्न गांवो मे कैंप लगने की तिथि कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गयी है।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा