ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के वाका मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैदान में एंट्री की। उन्होंने इसके जरिए व्हाइट आइलैंड पर ज्वालामुखी फटने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
न्यूजीलैंड की नजरें इस मैच में जीत दर्ज 34 साल के इतिहास को बदलने पर होगी। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 1985-86 में जीती थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि देश के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में हुई प्रदूषण वाली धुंध ने उन्हें भारत में खेलने की याद दिला दी। ख्वाजा से जब प्रदूषण वाली धुंध के बीच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैच के इतर यह तुलना की।
'द सिडनी मार्निंग हेराल्ड' ने ख्वाजा के हवाले से कहा, 'सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी। सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है। मैं सिर्फ पांच ओवर मैदान पर रहा लेकिन इससे गले में तकलीफ हो रही है।