देहरादून। अभी तक आपने पेट्रोल और बैट्री से चलने वाली बाइक देखी होगी लेकिन आप सोच भी नहीं सकते कि क्या हवा से भी बाइक चलती है। देहरादून में छठवीं कक्षा के छात्र ने हवा से चलने वाली बाइक तैयार की है। छात्र का नाम अद्वैत बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उसने ऐसी बाइक बनाई है जिसे चलाने के लिये पेट्रोल या बैट्री की जरूरत नहीं है।
बाइक में टायरों में भरी जाने वाली हवा का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है। छात्र का कहना है कि उसकी इस बाइक से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इस बाइक को बनाने का आइडिया कहां से आया इसके बारे में उसने बताया कि एक दिन वह अपने भाई के साथ गुब्बारा फुला रहा था तो एक हवा से भरा गुब्बारा गिर गया और दौड़ने लगा। अद्वैत को विचार आया कि जब हवा से गुब्बारा भाग सकता है तो बाइक क्यों नहीं।
उन्होंने अपने पिता की मदद से पेट्रोल और डीजल इंजन पर प्रयोग किए लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने एक नया इंजन तैयार करने की योजना बनाई। कई माह की मेहनत के बाद वह ऐसा इंजन तैयार करने में कामयाब रहे, जो पूरी तरह हवा से चलता है। अद्वैत कक्षा 6 में पढ़ता है जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है।
इस बाइक को अद्वैत O2 नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसके दोनों तरफ दो गैस टैंक लगे हुये हैं जिसकी मदद से यह बाइक चलती है। इससे न तो ध्वनि प्रदूषण होगा औऱ न ही वायु प्रदूषण।