गोरखपुर। मई-जून 2020 से गोरखपुर के एम्स में 300 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री मंत्री अश्वनी चौबे ने गोरखपुर एम्स का निरीक्षण किया और कहा कि गोरखपुर एम्स में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अगले वर्ष मई-जून तक 300 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोरखपुर एम्स देश में सबसे तेजी से निर्मित हो रहा है। यह दूसरे एम्स के लिए मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही बिहार के पटना में बने एम्स का निरीक्षण किया है। देश का 22वां एम्स बिहार को ही मिलना तय हुआ है। उन्होंने इसके निर्माण की स्पीड पर संतोष जताया।
रपोर्ट- रंजित जयसवाल