गोरखपुर। नागरिक संशोधन विधेयक (CAA) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे। आज जुम्मे की नमाज थी, जिसको लेकर गोरखपुर पुलिस सुबह से ही अलर्ट पर थी। जुमे की नमाज के ठीक बाद महानगर की तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्वक नवाजी अपने-अपने घर को गए कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौराहे पर 18 वर्ष से कम युवकों ने पत्थरबाजी की घटना करनी चाही, जिस पर पुलिस ने प्रोटेस्ट करते हुए प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल में कर लिया है।
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित
मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर, एडीजी रेंज जयनारायण सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता, एस पी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन समेत भारी मात्रा में पुलिस के जवान दिनभर डटे रह। जिसके चलते जिले भर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल