गोरखपुर। सब कुछ ठीक रहा तो गोरखपुर में जल्द ही प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा लहराएगा। इसके लिए 246 फीट के खंभे को रामगढ़झील जेटी के पास खड़ा कर दिया गया है। इस खंभे और झंडे की तैयारी 2018 में ही हो गई थी, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और एअरफोर्स से क्लियरेंस लेने के बाद अब इसकी राह साफ हो गई है।
अभी तक प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद के मुखर्जी पार्क में लगा हुआ है। उसकी ऊंचाई 211 फीट है। गोरखपुर में फहराने वाले तिरंगे की ऊंचाई गाजियाबाद के तिरंगे से 35 फीट ज्यादा होगी। रविवार से इस झंडे को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 15-20 दिन में इसकी सजावट और अन्य काम पूरे कर लिए जाएंगे। शुद्ध प्लस के निदेशक और नाइन सेनेटरी के प्रबंध निदेशक अमर तुलस्यान इस झंडे को लगवा रहे हैं।
इसके निर्माण की जिम्मेदारी सहगल इंडस्ट्रीज को दी गई है। सहगल इंडस्ट्रीज की सह निदेशक विनीता सहगल ने बताया कि गोरखपुर में लग रहा तिरंगा उत्तर प्रदेश का पहला और देश का सातवां सबसे ऊंचा तिरंगा होगा। यह करीब 15 किलोमीटर दूर से नज़र आएगा ।
रिपोर्ट - रंजीत जायसवाल