मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत, आधे दर्जन लोग घायल

गोरखपुर। चौरीचौरा झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है।



गुरुवार को हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना में घायल बेचन की उम्र (55) वर्ष बताई जा रही है। जिनकी शुक्रवार की सुबह पीजीआई ले जाते समय मौत हो गई थी, उनके परिवार से जुड़े आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। सुबह ग्रामीणों ने कार्यवाई के लिए थाने का घेराव किया। थानेदार अनिल कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।


रिपोर्ट- रंजित जायसवाल