कौशांबी। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान की एक बैठक मुख्यालय मंझनपुर स्थित संगठन के जिला कार्यालय में संपन्न हुई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश प्रवक्ता केके सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनीश सिंह कोषाध्यक्ष प्रतापगढ़, डॉ अशोक सिंह उपाध्यक्ष अमेठी मौजूद रहे मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए केके सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने एक सैकड़ा से अधिक योजनाओं की शुरुआत की है। जो सीधे आम जनमानस को लाभ पहुंचाती हैं। इसमें अटल पेंशन योजना पीएम आवास किसान सम्मान योजना उज्जवला योजना आदि शामिल हैं। इन योजनाओं से सीधे देश की जनता को लाभ मिला है और उनका समाज में स्तर ऊंचा हुआ है।
इस मौके पर बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और अभी तक जिन भी लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन तक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण निर्मल, रामकुमार साहू, रोहित चौरसिया, अवधेश नारायण शुक्ल,पवन देवांशी, सुरेंद्र मिश्र, अश्वनी सिंह, राम सिंह कुशवाहा सहित दर्जनों की संख्या में संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।