पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने के लिए कृतसंकल्पित : कमलेश कुमार सिंह

कुशीनगर। शनिवार की देर शाम तमकुहीराज पुलिस चौकी प्रांगण में स्थानीय आम अवाम व मुस्लिम समुदाय के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह ने बैठक कर उनसे एनआरसी और कैंब के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा किया। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपनी बातो को रखा और अधिकारियों को शांति का भरोसा दिलाया।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम रखें अफवाहो से दूर रहे। कही कोई दिक्कत हो तो तत्काल अवगत करावे। प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिह ने कहा कि अराजकता से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता ,इसलिए आप लोग शांति के मार्ग पर चले। पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है अराजकता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


मुस्लिम समुदाय के जुटे लोगों ने एक स्वर मे कहा कि यहाँ किसी किमत पर सामाजिक सौहार्द नहीं बिगडने देगे। बैठक में प्रमुख रूप के प्रधान तमकुहीराज नियमटुल्लहा, सपा नेता जाकिर हुसैन, सुग्रीव सिह पटेल के साथ भारी सख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-रणजीत जायसवाल