"रण" की बची हुई शूटिंग लखनऊ में 7 दिसंबर से होगी शुरू

भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" की बची हुई शूटिंग लखनऊ मे 7 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच होगी। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता "अरूण मिश्रा" ने की हैं। 


यह कहना गलत नहीं होगा की एक बार फिर एक्शन में होंगे भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा"।पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो "रण"की शूटिंग का प्रोग्राम कुछ दुर्लभ लोकेशन पर होनी सुनिश्चित हुई थी, लेकिन कानुन व्यवस्था की मंजूरी देर से मिलने पर उसे बाद में करने का फैसला किया गया।


अब 7 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच उन सभी लोकेशनो पर शूट किया जाएगा, जहां शूटिंग किसी कारण नहीं हो पायी थी। इन लोकेशनो पर ज्यादातर सीन अभिनेता "आनंद ओझा" के हैं। फिल्म के निर्माता "अरूण मिश्रा" ने बताया की हम इस बीच छुटे हुए जितने भी सीन हैं वो सब कम्पलीट की जाएगी और बहुत जल्द इसका टीजर भी दर्शकों के समक्ष लाने की तैयारी हो रही हैं।


रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल