मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का पीएचसी ब्रह्मपुर पर भव्य उद्घाटन


गोरखपुर/चौरी चौरा। जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर मे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन पूर्व विधायक बेचनराम ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम में अपर मुख्यचिकित्साधिकारी गोरखपुर भी मौजूद रहे।


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ईश्वरलाल ने बताया कि यह पहला मेला है,जिसमें प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इस मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पैथालाजिकल जांच,परामर्श एंव आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी दिलिप, फिरोज खांन, फार्मासिस्ट ए.पी.सिंह, अनिल यादव, संतोष शुक्ला, एचईओ विनोद कुमार समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मपुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल