मुख्यमंत्री के गृह जनपद में ग्राम प्रधान पुरानी ईंट से बनवा रहे शौचालय

गोरखपुर/चौरी चौरा। जनपद के विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा हरैया के टोला झिरझिरवा में ग्राम प्रधान के द्वारा शौचालय लाभार्थियों को पुरानी ईंट देकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।



प्राप्त विवरण के अनुसार मुख्यमंत्री के जिला कहे जाने वाला विकास खंड ब्रह्मपुर के ग्राम सभा हरैया के टोला झिरझिरवा में ग्राम प्रधान गनेश ने छोटेलाल, इन्नर व अच्छेलाल को शौचालय दिया था। तीनो के चेक से धन निकाल कर छ: हजार ले लिये और तीनों लाभार्थियों के घर पुरानी ईंट देकर निर्माण शुरू करा दिया।


लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान गनेश के कहे मुताबिक पुरानी ईंट से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण योजना पर ग्राम प्रधान पलीता लगा कर सरेआम उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और ग्राम विकास अधिकारी महज मूक दर्शक बन कर तमाशा देख रहे हैं।


रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल