बिधूना : जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने कम्युनिटी किचन बिधूना और अछल्दा का किया निरीक्षण


बिधूना। जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने नगर के कम्युनिटी किचिन जेटी मैरेज गार्डन और अछल्दा अतीत शेलिटेर होम महाराणा प्रताप स्कूल का औचक निरीक्षण कर यहाँ लोगों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा।



उन्होंने यहां रोके गए 23 लोगो को मिल रही सुविधाओं का जायजा भी लिया और संतुष्ट होने पर कर्मियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप व उपजिलाधिकारी राशिद अली, बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय,अछल्दा थाना प्रभारी राजेश चौहान, व तहसीलदार गौतम सिंह मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर