दानकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को भेंट किये गये चेक

सुलतानपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से निपटने और पीड़ितों के सहायतार्थ बुधवार को रिटायर्ड एचडब्ल्यूओ एयर फोर्स शम्भूनाथ सिंह द्वारा पीएम केयर फण्ड में  रुपये 1,00,000/- का चेक व भारतीय स्टेट बैंक महाप्रबन्धक द्वारा बैंक कर्मियों के वेतन से अंशदान स्वरूप रुपये 51,000/- का चेक डीएम सी. इन्दुमती को जिलाधिकारी राहत कोष में भेंट किया।



इसी क्रम में रिचा पाण्डेय पत्नी विनोद कुमार, निवासी विनोवापुरी द्वारा पीएम केयर फण्ड में रुपये 11,000/-  का तथा राम चरित पाण्डेय पुत्र कर्मराज पाण्डेय, निवासी विनोवापुरी द्वारा रुपये 11,000/- का चेक जिलाधिकारी को आज भेंट किया। 


जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में आपदा की इस घड़ी में मानव सेवा हेतु दिये जा रहे सहायतार्थ धनराशि पर उपरोक्त सभी के प्रति धन्यवाद दिया।


रिपोर्ट-संतोष पांडेय