जानकीपुरम विस्तार कम्युनिटी किचन टीम का हुआ सम्मान

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के दौरान रात दिन एक कर अपनी जिम्मेदारी निभा कर जानकीपुरम विस्तार के हजारों जरूरतमंद गरीब बेसहारा परिवारों को विगत लगभग 25 दिनों से भोजन उपलब्ध कराने वाली एलडीए द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन की टीम के सदस्यों को क्षेत्र की जनता की तरफ से जनविकास महासभा उ०प्र० द्वारा सम्मानित किया गया। 


ये सम्मान लखनऊ जनविकास महासभा के अध्यक्ष एस.के. बाजपेयी एवं प्रदेश संरक्षक अरविन्द नाथ मिश्रा के मार्गदर्शन में जनविकास सहयोग केंद्र जानकीपुरम की प्रभारी दिव्या शुक्ला जी, प्रदेश मंत्री अजय यादव द्वारा कम्युनिटी किचन की तरफ से उपस्थित संजय शुक्ला-अपर अभियंता,  राजीव मिश्रा-जे.ई., जगदेव यादव-सुपरवाइज़र,  सुशील यादव-सुपरवाइज़र, भूपिंदर-चालक को एक मिनट तक ताली बजाते हुये एवं फूल फल देकर सम्मानित किया गया।  



इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी, प्रदेश महामंत्री रिन्कू पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष वी.एन.तिवारी ने जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान किया।  जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने जानकीपुरम विस्तार कम्युनिटी किचन टीम की प्रसंसा करते हुए कहा कि टीम के सदस्य जिस प्रकार जनसहभागिता प्राप्त कर जनविकास संस्थाओं का सहयोग ले कर प्रत्येक जरूरत मंद तक भोजन पहुंचा रहे हैं ये वास्तव में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सबका मनोबल मजबूत करता है।