जनविकास महासभा ने पुष्प देकर किया सफाई कर्मियों का सम्मान

लखनऊ। जनविकास महासभा उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण के दौरान रात दिन एक कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे जानकीपुरम के सफाई कर्मियों का सम्मान जनविकास महासभा के प्रदेश संरक्षक अरविन्द नाथ मिश्रा के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर भी उपस्थित रहे।



जनविकास महासभा के पदाधिकारियों प्रदेश मंत्री अजय यादव, प्रदेश संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला, प्रदेश महामंत्री रिन्कू पाण्डेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष वी.एन. तिवारी, लखनऊ जनविकास महासभा के प्रदेश संरक्षक अरविन्द नाथ मिश्रा, अध्यक्ष एस.के.बाजपेई एवं सांसद प्रतिनिधि ऋषि अवस्थी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये जानकीपुरम जल संस्थान के सुपरवाइजर अच्छेलाल सहित उपस्थित सभी सफाई कर्मचारियों, जल सप्लाई एवं सफाई एवं का एक मिनट तक ताली बजाते हुये एवं फूल फल देकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया।


इस दौरान सांसद कौशल किशोर ने सभी कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुये सफाई कर्मियों की इस विषम परिस्थितियों में निभाई जा रही जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया। जनविकास महासभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी द्वारा दो बड़े रूमालों का इस्तेमाल कर अपने पूरे चेहरे को कवर कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया।