लखनऊ। शादी के फोटो जब कुछ साल बीत जाने के बाद देंखने या दिखाने को मिले तो दिल कहीं न कहीं सुखद एहसास से भर जाता है। सरल केयर फाउंडेशन ने ऑन लाइन एक्टीविटी मे अपनी शादी के दिनों को याद करने और उन यादों को आपस मे साझा करने का टास्क रखा था। जिंसमे सभी ने अपनी शादी की तस्वीरों को आपस में साझा किया। इससे शादी से जुड़ी तमाम सारी यादें ताजा हो गई।
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह कहती है कि "शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसकी यादें भी उतनी ही अहम और दिल को गुदगुदाने वाली होती है। लॉक डाउन के दिनों में शादी के पुराने एलबम देखना काफी सुखद रहा।
सरल केयर फाउंडेशन 22 मार्च 2020 से लॉक डाउन को सफल बनाने और लोगो को अपने घरों में सुरक्षित रखने का संदेश देने और उनको घरो में व्यस्त रखने के लिए ऑन लाइन एक्टिविटी का आयोजन रोज करता है। जिसमें शिक्षा, मनोरंजन, फैशन जैसे तमाम तरह के आयोजन किये जाते है।
सरल केयर ऑन लाइन एक्टिविटी में अपनी शादी की तस्वीरों के साथ यादों को भी साझा किया गया। इनमें अनुराधा चंदेल 'ओस', डॉक्टर स्नेहिल पांडये, डॉक्टर रंजना वर्मा, ओमेश्वर सिंह युक्ता अवस्थी, बीना वर्मा, रंजीता स्वरूप, रानू सिंह, नूपुर सिंह, रीता सिंह पटेल, सुषमा तिवारी, रुचि त्रिपाठी, संगीता सिंह, मनोज सिंह चौहान, रश्मि मेहरोत्रा, पायल श्रीवास्तव, सुनीता राय, अर्चना श्रीवास्तव, डॉक्टर मृणालिनी शाही, रागिनी श्रीवास्तव, कामाक्षी शुक्ला, रितु गौर, निधि कोहली, रुचि जैन, अनुराग महाजन, रिचा अमित, आभा शर्मा, रुचि खान, मंजूलिका अस्थाना, तनु कपूर, पुनीता भटनागर, हेमा खत्री, अमिता सिंह, राजन सिंह, शोभा, रीता सिंह, मधु सुभाष, श्रद्धा बाजपेई, रागिनी दीक्षित, नविता श्रीवास्तव, अर्चना गोस्वामी, नेहा आंनद, रितु, दीपिका अग्रवाल, रश्मि पांडये, रेनू अग्रवाल, श्वेता शुक्ला, नीरजा शुक्ला, डॉ. दीप्ति मित्तल, सरूपा तिवारी, शिखा उपाध्याय, श्वेता भारद्वाज, डॉक्टर शुची त्रिपाठी, रचना अग्रवाल स्वाति अहलूवालिया, सुरभि तिवारी, गौरी अग्रवाल, रीना गुप्ता, सरिता भलोठिया, कल्पना त्रिपाठी, शिवा पांडये, सुरभि शर्मा, रेनू गुप्ता, रिचा श्रीवास्तव, अर्चना पंत, राखी लखन, सुधा चौधरी, नेहा सिंह, रेहाना परवीन, पारुल कपूर, पूजा बाजपेई, शिखा उपाध्याय, डॉक्टर हिमांगी दुबे, विजयलक्ष्मी, जया मिश्रा, मेघा जलोटा, नमिता गुप्ता, विनीता प्रसाद प्रमुख लोगो में थी।