राहत कोष में पुलिस का योगदान


रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। मित्र पुलिस की कल्पना पहले कभी इस रूप में साकार नहीं हुई थी। पुलिस कर्मी जोखिम उठा कर लोगों की सेवा में लगे है। पुलिस कर्मियों ने स्वैच्छिक योगदान से बीस  करोड़ रू की धनराशि एकत्रित की।


पुलिस महा निदेशक एच सी अवस्थी ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु बीस करोड़ रूपये की धनराशि का चेक योगी आदित्यनाथ को भेंट किया। यह धनराशि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक की अपील पर पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों के एक दिन के वेतन के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित की गयी है।