राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकार्ताओं ने पुलिसकर्मियो को माला पहनाकर किया सम्मानित

उमरैन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐरवा कटरा के कार्यकर्ताओं ने उमरैन चौकी के पुलिस कर्मियो को लॉक डाउन के दौरान अपनी व अपने परिवार की चिंता त्याग दिनरात जनता की सेवा करने पर फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐरवा कटरा के खंड कार्यवाहक सचिन गुप्ता, खंड संपर्क प्रमुख राहुल राठौर, जिला शारीरिक प्रमुख वैभव कौशल, स्वयं सेवक शैलेश मिश्रा, नवनीत गुप्ता द्वारा उमरैन चौकी इंचार्ज शैलेश कुमार पांडेय, एसआई विनोद कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल बेदराम त्रिपाठी,कांस्टेबल सचिन भाटी,कांस्टेबल मानप्रताप सिंह,होमगार्ड मुलायम सिंह आदि को फूल माला पहनाकर व गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।



खंड कार्यवाहक सचिन गुप्ता ने कहा कि पुलिस जोकि अपने परिवार को छोड़कर दिनरात अपनी जान की परवाह किये बगैर निःस्वार्थ जनता की सेवा कर रही है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करता है। पुलिस कर्मियो के सम्मान के अवसर पर तुर्कपुर यासीन प्रधान चंद्रशेखर, पखनगोई प्रधान अम्बरीश कुमार, तनु गुप्ता आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर