समाजसेवियों ने खाघ सामिग्री व मास्क वितरित किये

दिबियापुर। कोरेना से बचाव के उद्देश्य से समाजसेवी संगठनों द्वारा असहाय लोगो को भोजन के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान वितरित करने का क्रम लगातार जारी है।



शुक्रवार को औरेया विधानसभा प्रभारी औरैया अवधेश शुक्ला ने नगर स्थित केविन की मडिया एवं बंजारा डेरा में जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये। उनके ममता, आशू शुक्ला, रीतेश शुक्ला तथा लोक निर्माण विभाग दिबियापुर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



वहीं सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम के पदाधिकारियों ने अछल्दा, दिबियापुर क्षेत्र में मास्क वितरण किया। जबकि असहाय जानवरों की सेवा करते हुए विजय वर्मा, नवनीत गुप्ता, जीतू राजपूत, अजय राजपूत, शिवम गुप्ता आदि ने उन्हें ब्रेड, केला, खीरा और रोटी खिलाई। सक्षम के मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने लोगो को मास्क वितरित करने के उद्देश्य से भाजयुमो नेता को मास्क उपलब्ध कराये।


रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर