देवरिया। कोरोना महामारी के समय सभी लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो महामारी के प्रकोप के बीच भी दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं। जहां डॉक्टर भगवान की तरह लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं वहीं तो नर्स उन मरीजों का ख्याल रखते हुए उन्हें जल्द स्वस्थ होने में उनका सहयोग कर रही हैं।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर देवरिया के आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के सदस्यों ने कोरोना वायरस पीड़ितों की जांच के लिए बनाए गए देवरिया जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड का जिम्मा संभाल रही नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती कमलेश सिंह व समस्त नर्सेज स्टाफ को अंग-वस्त्र ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी को समिति की तरफ से एक-एक सम्मान पत्र भी दिया गया। इस अमुक पर समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, सीमा जायसवाल, सुमन विश्वकर्मा, प्रोफेसर राम प्रसाद त्रिपाठी, राहुल मिश्र, विनय, राजू प्रताप, पप्पू कुमारी एवं संजय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल