Etah : डीएम एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च


एटा। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डीएम सुखलाल भारती एवं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ एटा शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों अधिकारयों ने जनपदवासियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने हेतु अपील की।


डीएम और एसएसपी ने पुलिस के अधिकारियों सहित लगभग दो हजार आरक्षियों द्वारा शहर भर में पैदल एवं गाड़ियों से रूटमार्च किया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन अवश्य करें। जिससे इस महामारी से बचा जा सके।


रिपोर्ट-अनन्त मिश्र