अलीगंज से पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

जनपद एटा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा। एटा जिले के नया गांव थाना क्षेत्र के नावर में 26 अप्रैल को फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद के ग्राम नगला दार निवासी सतेंद्र (22) पुत्र ब्रजपाल अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो युवक को कोरन्टीन के लिए एटा भेजा गया। वहां युवक जांच रिपोर्ट भेजी गई थी।



जांच में कोरोना पॉजिटिव होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लाकडाउन के दौरान दिल्ली के जहांगीर पुरी से नावर गांव आया था। डीएम एटा सुखलाल भारती ने बताया कि युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकले के बाद पूरे गाँव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। और युवक के रिश्तेदारों को कोरंटाआइन कर दिया गया है।


रिपोर्ट-अनन्त मिश्र